Abhi Bharat

चाईबासा : वन विभाग ने छापेमारी कर एक ट्रक बेशकीमती अवैध लकड़ियों को किया जब्त

संतोष वर्मा

https://youtu.be/9m5fussRmQA

पश्चिम सिंहभूम चाईबासा में वन विभाग ने सारंडा के जरायेकेला छापेमारी कर एक ट्रक बेशकीमती अवैध लकड़ी जब्त की है. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर लकड़ी तस्कर भागने में सफल रहे. जब्त की गयी लकड़ी की कीमत तक़रीबन सात लाख रुपये बताई जा रही है. यह जानकारी पश्चिम सिंहभूम के वन प्रमंडल पदाधिकरी रजनीश कुमार ने दी है.

उन्होंने बताया कि विभाग को लकड़ी तस्करी और लकड़ी माफियाओं के गतिविधि की गुप्त सुचना मिली थी. इसी सुचना पर बीती रात जरायकेला वन विभाग की टीम ने छापेमारी की और अवैध बेशकीमती लकड़ियों से भरे ट्रक को जब्त कर लिया. लेकिन लकड़ी माफिया भागने में सफल रहे.

बताया जाता है की इस सारंडा में बड़े पैमाने पर जंगल की कटाई और लकड़ियों की तस्करी होती है. ओडिशा से लेकर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में सारंडा की लकड़ियों की तस्करी बदस्तूर जारी है. इस मामले में अनुमान लगाया जा रहा है की ओडिशा के लकड़ी तस्कर व माफियाओं का हाथ है. अब विभाग जब्त की गयी गाड़ी के मालिक तक पहुंचकर लकड़ी माफियों पर कार्रवाई करने की जुगत में जुटी हुई है.

You might also like

Comments are closed.