Abhi Bharat

चाईबासा : पत्नी के अंतिम संस्कार के लिये पति तीन दिनों तक लगाता रहा थाने के चक्कर, पुलिस ने उसी को लिया हिरासत में

संतोष वर्मा

चाईबासा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जहां एक पति को अपनी पत्नी की लाश का अंतिम संस्कार करने के लिए थानों के चक्कर लगनी पड़ी. वहीं अब पुलिस ने उसे पत्नी की हत्या के सन्देह में हिरासत में ले लिया है. मामला हाटगम्हारिया थाना क्षेत्र के रुईया गाँव की है.

घटना के संबन्ध में मृतका के पति सुखलाल पिंगुवा ने बताया कि वह पिछले 2 जनवरी 2019 को बरला निवासी पद्मावती महतो से प्रेम विवाह कर हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के गुवा टोला रुईया में रह कर मजदूरी करने लगा. नित्य की भांति वह शनिवार को काम पर गया था. आकर देखा तो उसकी पत्नी पद्मावती पिंगुवा (महतो) घर में बेसुध पड़ी है. उसके हाथ, पाँव जकड़न के कारण अकड़ गये हैं. आग जला कर उसकी सेवा भी किया. मगर रात को उसकी पत्नी पद्मावती पिंगुवा की मौत हो गयी. इसकी खबर उसने ग्रामीण मुण्डा को दिया. उसने मृत शरीर को पैतृक गाँव रुईया ले जाने का लिखित आदेश भी दे दिया. इस बात की खबर हाटगम्हारिया थाना को चली तो उसने मामला दर्ज करने से मना कर दिया और मृतिका के परिजनो को जगन्नाथपुर थाना भेज दिया.

बता दें कि मृतिका का माईका जगन्नाथपुर थाना अन्तर्गत बरला गाँव की है. जिसके कारण मानवता का मिशाल पेश करते हुए जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक ने मृतिका के पिता के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया. थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि पद्मावती की मौत संदेह को जन्म देती है. जब मृतिका की तबियत बिगड़ी तो उसे पति द्वारा अस्पताल नही ले जाना संदेह उत्पन्न करता है. पद्माबती पिंगुवा (महतो) की हत्या से भी इन्कार नहीं किया जा सकता. मृतिका की पति सुखलाल पिंगुवा को पुछ ताछ हेतु पुलिस हिरासत में रखा गया है.

You might also like

Comments are closed.