Abhi Bharat

चाईबासा : रेल कर्मचारियों के लिए पहली बार स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

संतोष वर्मा

https://youtu.be/vr9S1a8YDpE

चाईबासा में चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाजामदा स्टेशन पर पदस्थापित रेल कर्मचारियों तथा आस पास के लोगों के लेहतर और कुशल स्वास्थय जांच को लेकर रेलवे के चिकित्सा विभाग द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया गया.

जांच शिविर में जहां चिकित्सा विभाग चिकित्सक मौजूद थे वहीं कार्मिक विभाग के कल्याण पदाधिकारी रंजीत महतो भी कर्मचारियों की सुविधा के र्गिवानंस सेल लगा रखे थे. उधर, इस स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों तथा रेल कर्मचारी और क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह झारखण्ड विकास मोर्चा के पश्चिमी सिंहभूम जिला महासचिव शंभू हाजरा भी अतिथि स्वरूप शिविर में पहुंच कर जांच कराये. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

मालुम हो कि बड़ाजामदा स्टेशन दक्षिण पूर्व रेलवे के मानचित्र में सोने की अण्डा देने वाली स्टेशन के रूप में जानी जाती है और इस स्टेशन से रेलवे को करोड़ो रूपये का कारोबार लौह अयस्क की ढुलाई से होती है. इस स्टेशन पर पहली बार चक्रधरपुर रेल प्रबंधन द्वारा यह जांच शिविर का आयोजन किया गया है. जिससे काफी खुशी महसूस0 की.

You might also like

Comments are closed.