Abhi Bharat

चाईबासा : लोस चुनाव 2019 को लेकर 31 अक्टूबर तक मतदाता सूची में जोड़े जायेगें नाम

संतोष वर्मा

चाईबासा में 2019 में होने वाली लोकसभा की चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. इसी तैयारी को लेकर पहले चरण में होने वाली कार्य को लेकर शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त अरवा राजकमल ने संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी दी और मतदाताओं से भी अपील किया कि जिन मतदाताओं को सुची में नाम शामिल कराना हो या मतदाता पहचान पत्र में कोई गलती सुधरवानी हो तो करा लें.

उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन एवं पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. शनिवार 1 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2018 तक मतदाता सूची में संशोधन, नाम जोड़ना, हटाने, फ़ोटो चेक जैसे कार्यो का दावा आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. 30 नवंबर 2018 तक दावो का निष्पादन किया जायगा. 3 जनवरी 2019 तक अंतिम रूप दिया जायेगा तथा 4 जनवरी को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. जिले में जर्जर एवं टूटे भवनों के कारण 17 मतदान केन्द्रो को परिवर्तित करने का प्रस्ताव है।जगनाथपुर विधान सभा के बूथ संख्या 01 पंचायत भवन सदपोटका से प्राथमिक विद्यालय सदपोटका तथा बूथ संख्या 212 पंचायत भवन खूंटीयापदा से सामुदायिक भवन खूंटियापदा प्रस्तावित है. मनोहरपुर विधान सभा के 6 बूथ संख्या 201, 202 एवं, 203 तहसील कचहरी आनंदपुर पू भाग एवं प भाग को आंगनवाड़ी केंद्र A आनंदपुर एवं सामुदायिक भवन आनंदपुर एवं प्राथमिक विद्यालय आनंदपुर होगी. बूथ संख्या 84 प्राथमिक विद्यालय टाकुब को प्राथमिक विद्यालय जतरमा, बूथ संख्या 118 उर्दू प्राथमिक विद्यालय सोनुवा को बालिका मध्य विद्यालय सोनुवा, बूथ संख्या 175 पंचायत भवन काड़ेदा को प्राथमिक विद्यालय काडेदा मे की जायगी.

चक्रधरपुर विधान सभा के 9 बूथ, संख्या 20 प्राथमिक विद्यालय कुंदुरुगुटु को राजकीय बालक आवासीय उच्च विद्यालय कुन्दरुगुटु में, बूथ संख्या 73 पंचायत भवन डुक्ररी उ भाग को मवि जान्टा, बूथ न 74 पंचायत भवन डुकृरि द भाग को मवि टोकलौ, बूथ संख्या 75 उ मध्य वि कायदा को प्राथमिक वि कुरमुंडा, बूथ संख्या 76 प्रा वि कायदा को प्राथमिक वि कुरमुंडा, बूथ न 103 प्रा वि केरा को पंचायत भवन केरा, बूथ संख्या 145 प्रा0 वि बोरोदोरो को प्रावि जेनासाई, बूथ संख्या 206 एवं 207 शौण्डिक धर्मशाला मवि पूर्वी भाग एवं पश्चिमी भाग को ब्लू वेल स्कूल चक्रधरपुर में करने का प्रस्ताव है. आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो के साथ बैठक की गई. उन्हें भी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की गई.

You might also like

Comments are closed.