Abhi Bharat

चाईबासा : दो लाख के ईनामी एरिया कमाण्डर सहित पांच पीएलएफआई माओवादी पुलिस इंनकाउंटर में ढ़ेर

संतोष वर्मा

चाईबासा में 209 कोबरा बटालियन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खुंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र एवं पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव थाना क्षेत्र में सोमवार की रात्री में जिला पुलिस के साथ संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया. जिसमे दो लाख इनामी एरिया कमांडर प्रभु सहाय बोदरा सहित पांच माओवादी ढेर हो गये.

बताया जाता है कि मंगलवार को सुबह लगभग साढ़े छ: बजे जब 209 कोबरा बटालियन द्वारा माओवादियों के संभावित परिभ्रमण क्षेत्र पर सर्च अभियान चलाया जा रहा था, तभी पीएलएफआई माओवादी द्वारा सुरक्षा बलों के जवानो पर अचानक भारी मात्रा में फायरिंग किया गया. जवाबी एवं कारगार कार्रवाई करते हुए कोबरा कमाण्डों द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया गया.जवाबी एवं कारगार कार्रवाई करते हुए कोबरा कमाण्डों द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया गया.

209 कोबरा एवं जिला पुलिस द्वारा किए गए कार्रवाई में पीएलएफआई माओवादी के दो लाख इनामी एरिया कमांडर प्रभु सहाय बोदरा सहित पांच माओवादी ढेर हो गये. 2 घायल अवस्था में सुरक्षा बलों द्वारा पकड़े गये एवं भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया. बरामद सामानों में दो एकेएम, दो 303 राईफल, एक पीस्टल, तीन देशी पीस्टल, दो एके मैगजीन, तीन 303 मैंगजीन, एक कार्बाइन मैंगजीन, 264 जिंदा कारतुस गोली, आठ पीठू बैग एवं अन्य विस्फोटक सामग्री शामिल हैं.

You might also like

Comments are closed.