चाईबासा : 24 नवम्बर को आईटीआई कैंपस में लगेगा रोजगार मेला
संतोष वर्मा
चाईबासा श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड सरकार के तत्वाधान में जिला नियोजनालय पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के द्वारा गवर्मेंट आईटीआई कैंपस चाईबासा में 24 नवंबर 2018 को भर्ती कैंप सह रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.
बता दें कि उक्त भर्ती कैंप सह रोजगार मेले में सबरी ग्रुप, बेंगलुरू के द्वारा 1600 पदों के विरुद्ध में जिले के योग्य लाभार्थी जिनकी योग्यता डिप्लोमा, आईटीआई 10वीं, 12वीं पास, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन है, वे सभी इस भर्ती कैंप सह रोजगार मेले में भाग ले सकते है. इस इस भर्ती कैंप सह रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के योग्य एवं जरूरतमंद लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराना है. चयनित लाभार्थियों को चेन्नई एवं बेंगलुरु में 13,000 से 15000 रुपये के मासिक वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. सबरी ग्रुप बेंगलुरु के द्वारा बताया गया है कि सभी चयनित उम्मीदवारों को पीएफ, ईएसआई के साथ साथ ट्रांसपोर्टेशन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व में नियोजनालय में निबंधित नहीं है, झारखंड के किसी भी नियोजनालय में अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैंप में सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, नियोजनालय का मूल वैद्य निबंधन कार्ड, आधार कार्ड तथा अपना बायोडाटा के साथ 24 नवम्बर 2018 को पूर्वाहन 10:00 बजे आईटीआई परिसर चाईबासा में उपस्थित होकर इस रोजगार मेले सा भर्ती कैंप का लाभ उठा सकते है.
Comments are closed.