Abhi Bharat

चाईबासा : उपायुक्त ने दिया अंडर ऐज वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश

संतोष वर्मा

चाईबासा में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त ने अंडर एज वाहन चलाने वालों के ऊपर गंभीर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अंडर एज वाहन चलाए जाने वाले बच्चों के अभिभावकों की भी काउंसलिंग की जाएगी.

उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न स्कूलों में अंडर एज बच्चे बाइक व स्कूटी से जाते हैं तथा वाहन यहां-वहां खड़ा कर देते हैं. ऐसे वाहनों को पुलिस के द्वारा जब्त किया जाएगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिसंबर और जनवरी में पिकनिक एवं अन्य त्योहारों को लेकर विशेष रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा. वहीं हेलमेट जांच नियमित रूप से जारी रहेंगी. वहीं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ग्रामीण सड़क सुरक्षा समिति का गठन करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा की हत्या एवं अन्य अपराधों से ज्यादा सड़क दुर्घटनाए हो रही है जो चिंता का विषय है. सड़क दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की मौत होने से उसके परिवार को दुख झेलना पड़ता है. पुलिस द्वारा कड़ाई से से अभियान चलाकर सड़क दुर्घटना रोकने का कार्य किया जा रहा है जो आगे निरंतर जारी रहेगा. अपर उपायुक्त सह जिला परिवहन पदाधिकारी जय किशोर प्रसाद ने कहा कि नशापान एवं घातक ड्राइविंग करने वाले चालकों को पकड़ कर उनका लाइसेंस निलंबित किया जाएगा. सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने शहर के ताम्बो चौक एवं अन्य दुर्घटना वाले स्थलों में स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की. वहीं बैठक में नवंबर माह के विभिन्न दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर चर्चा की गई.

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप उरांव, एनएच के कार्यपालक अभियंता रामविलास साहू, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शंकर प्रसाद, सदर अस्पताल की चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रावती बोइपाई, रेलवे के सुरक्षा सलाहकार रामचंद्र कुंवर, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता, नितेश राठौर, पीआईयू टीम के देवासीष साहू, आनंद आर्य, अरुण सिंह कुबेर महतो सालेंन पूर्ति आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.