चाईबासा : उपायुक्त ने की सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक
संतोष वर्मा
चाईबासा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में सर्वप्रथम सितंबर माह में हुए विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई. इसके पश्चात उपायुक्त ने एनएच मार्ग (बंदगांव में) प्रत्येक 10 किलोमीटर मैं थाने का फोन नंबर एव दुरी सम्बंधित बोर्ड मोबाईल नंबर बोर्ड लगाए जाने, टेबो घाटी में क्षतिग्रस्त रेलिंगो की मरम्मत कराए जाने, हाटगम्हरिया- जेतगढ़ मार्ग में व्याप्त गड्ढों की मरम्मती कराए जाने, शहर में ट्रायल के रूप में शनिवार को वनवे किए जाने, जिले के विभिन्न मार्गो के किनारे जर्जर वृक्ष एवं झाड़ियो को काटने, का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने पुनः हेलमेट जांच कराए जाने, पेट्रोल पंपों में बगैर हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिए जाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि जल्द ही समाहरणालय परिसर में हेलमेट जांच एवं बगैर सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाए जाने की कड़ाई से शुरू की जाएगी. जिसकी प्रत्येक माह के दो दिन जिला परिवहन पदाधिकारी इन कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे. बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने कोर्ट रोड व अमलटोला मार्ग में स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही इस पर पहल की जाएगी.
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार गदादेसी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय प्रदीप उरांव, एनएच के कार्यपालक अभियंता, जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता गिरिधारी पारिख, दिलीप अग्रवाल, पीआईयू टीम के देबाशीष साहु, आनंद आर्य, अरुण सिंह, कुबेर महतो, सालेन पूर्ति आदि मौजूद थे.
Comments are closed.