चाईबासाः सोनुवा में भूख से हुई वृद्ध महिला की मौत, डीसी ने दिए जांच के आदेश

संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के सोनुवा प्रखंड में गुरूवार को भूख से एक वृद्ध महिला की हुई मौत को लेकर सरकार के सिस्टम पर कई सवाल खड़ा हो गये है.
मालुम हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के सोनुवा प्रखंड के पोडाहाट गांव में लगभग 80 वर्षीय वृद्धा की मौत गुरूवार की रात हो गई, जिसे शुक्रवार को आदिवासी रीति रिवाज से दफना भी दिया गया. लेकिन शनिवार को ऐसी खबर आयी कि उक्त वृद्धा की मौत भूख से हुई है. मृतक वृद्धा अंत्योदय अन्न योजना की लाभुक थी, परन्तु उसे पिछले तीन माह से राशन नहीं मिल रहा था. मृतका को पिछले 6 माह से वृद्धा पेंशन भी खाते में नहीं आ रहा था. इस खबर के बाद जिले में एक बार फिर खाद्य आपूर्ति विभाग और जिला प्रशासन पर कई सवाल खडे हो गए. आनन-फानन में उपायुक्त अरवा राजकमल ने तीम सदस्यीय कमेटि गठित कर जांच के लिए गांव भेजा, जो 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंपेगा.
इस घटना पर कांग्रेस विधायक गीता कोडा ने दुख व्यक्त करते हुए सरकार के सिस्टम पर ही सवाल खडा किया. विधायक ने कहा कि जिन इलाकों में बिजली नहीं है, नेट नहीं है, वहां मशीन से राशन मिलना कठिन व्यवस्था है. पहले इसे ठीक किया जाना चाहिए, नहीं तो गरीब इसी तरह मरते रहेंगे. दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने भी घटना पर दुख जताया, लेकिन मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. सोनुवा का यह गांव मनोहरपुर विधानसभा में पडता है और यह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का संसदीय क्षेत्र भी है.
Comments are closed.