Abhi Bharat

सीवान : शराब पीने के आरोप में आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मनोज कुमार को एसपी ने किया निलंबित

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/IPHz2RjWSx0

सीवान में आंदर प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार को कुछ लोगों के बुलावे और बहकावे में आकर शराब की पार्टी करनी महंगी पड़ गयी. इस शराब पार्टी का वीडियो देखने के बाद सीवान के एसपी नवीन चंद्र झा ने मनोज कुमार को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक एक लोकल न्यूज़ चैनल ने आंदर प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार का शराब की पार्टी किये जाने का स्टिंग ऑपरेशन किया. इस वीडियो में इंस्पेक्टर एक मकान में गंजी पर नजर आते हैं और कुछ लोगों के साथ बैठ कर शराब की बोतल जैसी दिखने वाली बोतल से कोई आए पदार्थ अपने सहित अन्य लोगों की गिलास में सर्व कर उसका सेवन करते दिख रहें हैं. वहीं सीवान एसपी ने इस वीडियो देखने के बाद तुरन्त एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर को निलम्बित कर दिया.

बता दें कि करीब 13 मिनट के इस वीडियो को देखने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि जिन लोगों ने यह दावत आयोजित की थी, उन्ही में से एक के द्वारा मोबाइल अथवा गुप्त कैमरे से इसकी रेकॉर्डिंग की गई है. वीडियो में आंदर इंस्पेक्टर के अलावें पुलिस की वर्दी पहने कुछ अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं लेकिन कैमरा पूरी तरह से आंदर इंस्पेक्टर पर ही केंद्रित कर रिकॉर्ड किया गया है.

गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है. जिसको लेकर दो दिनों पूर्व बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय सीवान आये थे और लोगों को नशा मुक्ति और शराब बंदी का पाठ पढ़ाया था. ऐसे में कुछ लोगों द्वारा एक पुलिस इंस्पेक्टर को दावत देकर शराब पीने के लिए उत्प्रेरित किया जाना और फिर उसका वीडियो बनाना भी कम अपराध नहीं.

You might also like

Comments are closed.