चाईबासा : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं पर लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
संतोष वर्मा
चाईबासा में अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रही आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की महिलाओं पर मंगलवार को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया.
बता दें कि बुधवार को पश्चिमी सिंघभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में इंटक की जिला इकाई के तत्वावधान कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय से जुलूस की शक्ल में हाथों में झण्डे लेकर भाजपा नीत राज्य सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका. पुतला जलाते हुए कांग्रेसियों ने रघुवर सरकार हाय हाय , दोषी पुलिस कर्मियों को अभिलंब बर्खास्त करों, नारियों पर अत्याचार बंद करों के नारे भी लगाए.
मौके पर देवी शंकर दत्ता, त्रिशानु राय, धर्मेन्द्र साह, विकास वर्मा, जितेन्द्र नाथ ओझा, पूर्ण चन्द्र कायम, लालजी शर्मा, संतोष सिन्हा, चाँद खान, नन्द गोपाल दास, नीरज कुमार झा, मिथलेश कुदादा, गणेश तिवारी, संतोष दास, राहुल बोयपाई, बैजनाथ निषाद, राहुल दास, नारायण निषाद, सुशील कुमार दास सहित अन्य उपस्थित थे.
Comments are closed.