Abhi Bharat

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला मृत्त छात्रा को दी श्रद्धांजलि

संतोष वर्मा

चाईबासा में मंगलवार की शाम कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ ने कैंडल मार्च निकालकर सड़क दुर्घटना की शिकार स्कूली छात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उड़की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत धारण किया.

बता दें कि 26 जुलाई को 13 वर्षीय स्कूली छात्रा की सुपालसाई में भारी वाहन की चपेट में आकर मौत हो गयी थी. कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ की ओर से मृत आत्मा की शांति के लिए एक कैंडल मार्च पोस्ट ऑफिस चौक से निकल कर सदर बाजार होते हुए पुनः पोस्ट ऑफिस चौक में आकर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गयी और 2 मिनट का मौन रखा गया. साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर एकत्रित परिजनों और जनता पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गयी.

इस श्रंद्धाजलि मार्च में विश्वविद्यालय सचिव सुबोध महाकुड़, टाटा कॉलेज सचिव पिपुन बारीक़, संयुक्त सचिव लक्ष्मण बिरुआ, महिला कॉलेज छात्र संघ सचिव प्रीति पिंगुआ, जोंगा बिरुआ, पूर्व छात्र प्रतिनिधि कार्तिक महतो, मनोज राउत, कल्याणी नायक, युवा कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष शिवकर बोईपाई, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र जामुदा, युवा कांग्रेस चाईबासा उपाध्यक्ष संदीप सन्नी देवगम, शीतल पूर्ती और काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.