चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल आयुक्त ने दिया प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ जांच का आदेश
संतोष वर्मा
चाईबासा चौका-कान्ड्रा रोड एवं चौका के आसपास में अवस्थित इस्पात संयंत्रों एवं अन्य कारखानों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण इस इलाके के लोगों को कई तरह की बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है. इसकी शिकायत प्रमंडलीय आयुक्त विजय कुमार सिंह से इस क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा ग्राम चिलुगा में आयोजित जन चौपाल में की गई थी.
आयुक्त कार्यालय द्वारा सरायकेला खरसावां जिला के चौका इलाके में अवस्थित कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण की रोकथाम उपकरण के संबंध में 7 कारखानों से प्रतिवेदन मांगा गया था. उनके स्तर पर प्लांट से हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए क्या क्या कार्रवाई की जा रही है इसमें से सिद्धि विनायक मैटकॉम लिमिटेड, रुगडी, जय मंगला आयरन स्पंज, कुरली, थाना चौका, सीआईए थाना चांडिल डिवाइन पावर एवं स्टील लिमिटेड, टाटा चौका रोड एवं एम आर एलॉय, तुईतुग़री से कोई प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. इन्हें इस कार्यालय द्वारा तीन-तीन बार स्मरण कराया जा चुका है जबकि नरसिंह इस्पात लिमिटेड खूंटी, चौका तथा कोहिनूर स्टील प्राइवेट लिमिटेड खुचीडीह, कान्ड्रा चौका रोड से प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है, जो संतोषजनक प्रतीत नहीं हुआ है. इसे प्रमंडलीय आयुक्त विजय कुमार सिंह के द्वारा गंभीरता से लिया गया है.
गोपनीय तरीके से जांच करेंगे धावा दल
जनहित को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया है कि इन कारखानों में प्रदूषण की स्थिति तथा इसके रोकथाम के लिए कारखानों द्वारा की गई. व्यवस्था की जांच हेतु धावा दल गठित किया जाएगा. जो गोपनीय तरीके से छापामारी कर स्थिति की जांच करेंगे और 15 दिन के अंदर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. उल्लेखनीय है कि इस धावा दल में आयुक्त के सचिव सिंहभूम कोल्हान प्रमंडल, चाईबासा, क्षेत्रीय पदाधिकारी झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद जमशेदपुर, महा प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र सरायकेला खरसावां एवं अंचल अधिकारी चांडिल सरायकेला खरसावां को शामिल किया गया है. यह दल इन संयंत्रों पर अनायास ही निरीक्षण कर प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्था की जांच करेंगे तथा संगत नियमों के अधीन कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में परामर्श देंगे.
Comments are closed.