Abhi Bharat

चाईबासा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोस चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

संतोष वर्मा

चाईबासा में शनिवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्याग्ते एक दिवसीय पर पहुंचे, जहां उन्होंने लोकसभा चुनावी की तैयारी का जायजा लिया. उपायुक्त अरवा राजकमल के साथ इवीएम मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही वे कस्तुरबा स्कूल गए.

परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इवीएम में टेमपरिंग का सवाल ही नहीं होता है. इवीएम काफी सुरक्षा के साथ फैक्टरी से सीधे जिला पहुंचती है. जहां दिन-रात कड़ी सुरक्षा में रखा जाता है. इसके पूर्व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुला कर उन्हें सभी इवीएम की जांच करायी जाती है, उनके हस्ताक्षर लिए जाते हैं. उसके बाद इवीएम स्टोर
लॉक किया जाता है, फिर जब खोलना होता है, तब फिर राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों को बुलाया जाता है. इसलिए मतदान के बाद राजनीतिक दलों का इवीएम टेमपरिंग का आरोप बेबुनियाद है.

एक सवाल के जबाब में निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोडने का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही मतदाता सूची को आधार से जोड़ने का कार्य संभव है.

You might also like

Comments are closed.