Abhi Bharat

चाईबासा : जगन्नाथपुर में आस्था और श्रद्धा के साथ मनी छठ पूजा

संतोष वर्मा

चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर जगन्नाथपुर विधान सभा क्षेत्र के मुख्यालय सहित डाँगोवापोसी, जैंतगढ़, बड़ा जामदा, गुवा, किरीबुरु में भगवान उदीयमान भास्कर को अर्घ अर्पण कर छठ व्रतियों ने 72 घण्टे का निर्जला उपवास तोड़ा.

बता दें कि इस दरम्यान छठ व्रतियों ने 72 घण्टे पूर्व नहाय खाय से छठ पूजा का श्रीगणेश किया. दूसरे दिन खरना का प्रसाद ग्रहण कर निर्जला उपवास शुरु करते हुए तीसरे दिन शाम को अस्ताचलगामी भगवान भास्कार को अर्घ अर्पण कर अगले सुबह सुर्यदेव के आगमन को आमंत्रण दिया. आज रविवार अहले सुबह 4 बजे से छठव्रती गाजे बाजे व छठी मैया के गीत गाते हुए छठ घाट जाने की तैयारी करने लगे. करीब आधा घण्टा अर्ध शरीर पानी के भीतर हाथ जोड़ कर उदयमान भगवान सूर्यदेव के दर्शन करने का इन्तजार के बाद सूर्य भगवान का दर्शन लाभ हुआ. सूर्यदेव का दर्शन होते ही छठी मैया की जयकारा की नारों से घाट गूँजने लगे. सूर्यदेव के दर्शन के बाद छठवर्ती अर्घ देकर विश्वशान्ति की कामना किया.

वहीं इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अपना कर्तव्य का निर्वाहन निष्ठापूर्वक कर रही थी. जगन्नाथपुर शहरी क्षेत्र से लेकर नदी तालाब घाटों तक पुलिस नजर थी. वहीं पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार सिंह ने श्रद्धालुओं के बीच निःशुल्क चाय, पानी के साथ अर्घ देने के लिये दूध का व्यवस्था किया था.

You might also like

Comments are closed.