चाईबासा : चक्रधरपुर अनुमंडल के झरझरा में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में पड़ने वाली झरझरा के पास शनिवार की अहले सुबह पुलिस व नक्सलियों के भीषण मुठभेड़ होने के कारण सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गये. घायल जवानों को हेलिकॉपर से रांची भेजा गया है.जबकि नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है.
इस सबंध में मिली सूचना के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की काफी संख्या में नक्सली चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय के झरझरा जंगल में प्रवेश किया है. इसी सूचना के आलोक में सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवान नक्सलियों की टोह में सर्च अभियान चला रहे थे इसी बीच पुलिस व नक्सलियों के बिच मुठभेड़ हुई. जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गये.
बताया जा रहा है की एक घायल जवान कोबरा बटालियन के पी राजू है, जिसे हेलीकॉपर के द्वारा घायल जवान को रांची इलाज के लिए भेजा गया है. जबकि अभी अभी एक और जवान का घायल होने की सूचना है. खबर लिखे जाने तक पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. घटना चाईबासा व सरायकेला जिला के सीमावर्ती क्षेत्र झरझरा बताया जा रहा है. इस घटना के बाद सभी जिले को एर्लट कर दिया गया है.
Comments are closed.