Abhi Bharat

चाईबासा : मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय दौरा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

संतोष वर्मा

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास का चाईबासा में तीन दिवसीय दौरा सह आम सभा कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पश्चिम सिंहभूम के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार राम की अध्यक्षता में नीमडीह स्थित कार्यालय में बैठक हुई.

बैठक में आगामी 11, 12 और 13 अक्टूबर 2019 को प्रस्तावित मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारी हेतु आवश्यक विचार विमर्श किया गया एवं दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में यह तय किया गया कि 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास के पश्चिमी सिंहभूम में प्रवेश करते ही कुजू पुल के पास आदिवासी रीति-रिवाजों से गाजे-बाजे के साथ से हजारो की संख्या में लोगो द्वारा स्वागत किया जाएगा और वहां से सैकड़ो बाइक सवार कार्यकर्ता रास्ते भर स्वागत करते हुए सर्किट हाउस लाया जाएगा. वहां से पुनः भोजन उपरांत झींकपानी के लिए मुख्यमंत्री प्रस्थान करेंगे उन्हें झींकपानी तक रास्ते भर विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा व झींकपानी बाजार समय दिन के 2:30 बजे एक बड़ी आमसभा का आयोजन होगा. फिर मुख्यमंत्री चाईबासा आएंगे यहाँ चाईबासा प्रवेश पर व सिधेश्वर मंदिर , बिरसा चौक, पोस्ट ऑफिस चौक में जोरदार स्वागत होगा.

यहां से नगर में पदयात्रा प्रारंभ किया जाएगा. जो कि विभिन्न स्थानों का से होकर सर्किट हाउस तक जाएगा. दूसरे दिन 12 अक्टूबर को मझगांव विधानसभा में तान्तनगर, मंझारी, कुमारदुंगी में स्वागत व आमसभा होगी व हाट गम्हरिया रोड शो होगा. उसके बाद यात्रा आगे बढ़ते हुए जगन्नाथ पुर में कोलाइसाई में स्वागत बाजार में पदयात्रा होगा जगगनाथपुर में आमसभा का आयोजन किया जाएगा व नोवामुंडी पहुचने पर कोटगढ़ में स्वागत नोवामुंडी बाजार में पदयात्रा. वहीं तीसरे दिन गोइलकेरा में स्वागत रोड शो व आमसभा होगी , सोनुवा में स्वागत व रोड शो, सोनुवा से चक्रधरपुर में स्वागत, रोड शो व आमसभा होगा.

इस कार्यक्रम निमित सभी मंडलो में संयोजक बनाये गए जिनमे सदर पूर्वी जयकिशन बिरुली, सदर पश्चिम चुगरा सुंडी, चाईबासा नगर पवन शर्मा, टोंटो सूरा लागुरी, हाट गम्हरिया देवेन्द्र कुम्हार, खूंटपानी तीन पंचायत के लिए दयानंद मलुवा, मंझारी नटवर बिरुवा व नोवामुंडी बाबूलाल मांझी शामिल हैं. बैठक को प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, जिला प्रभारी राम बाबू तिवारी, प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक सारंगी, प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिड, जीप चेयरमैन लालमुनि पूर्ती, पूर्व विधायक बड़कुवर गागराई व गुरुचरण नायक ने भी संबोधित किया.

You might also like

Comments are closed.