Abhi Bharat

चाईबासा : भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुआ सोमवार को करेगें नामांकन

संतोष वर्मा

चाईबासा में 10 एसटी सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सांसद लक्ष्मण गिलुवा भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन 22 अप्रैल सोमवार को करेगें. नामांकन कार्यक्रम को लेकर 11:00 बजे तक सभी कार्यकर्ताओं को गांधी मैदान में पहुँचेंगें.

जानकारी मिली है कि प्रत्याशी के नॉमिनेशन कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री सह खूंटी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा, अशोक षाड़ंगी, लोकसभा के संयोजक विनोद श्रीवास्तव साथ ही जिला के सभी सम्मानित पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, गुरुचरण नायक, पुत्कर हेंब्रम, जेवी तुबिड, संजू पांडे लालमुनी पुरती जिला परिषद अध्यक्षा और भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी एवं समस्त लोकसभा क्षेत्र से कार्यकर्तागण इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे.

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल होगें. प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप कटियार के नेतृत्व में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करेंगे.

You might also like

Comments are closed.