चाईबासा : 9 साल बच्ची के साथ दुष्कर्म, ग्रामीणों की पिटाई से घायल आरोपी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

संतोष वर्मा
चाईबासा जिला मुख्यालय केमुफस्सिल थाना के करलाजोडी गांव में एक नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
बता दें कि आरोपी ने शुक्रवार की शाम अपने ही गांव की एक नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद शनिवार की सुबह अक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से उसकी जम कर पिटाई कर दी. बाद में अधमरे हालत में आरोपी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना
प्रभारी दिग्विजय सिंह सदल-बल के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Comments are closed.