Abhi Bharat

चाईबासा : फर्जी खाता खोल कर सहकारी बैंक से हुई 1.47 करोड़ की निकासी, जांच में जूटी एसीबी की टीम

संतोष वर्मा

चाईबासा कोल्हान प्रमंडलीय पूर्वी सिंहभूम जिले के जादुगोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली जादुगोड़ा के झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक शाखा में फर्जी खाता खोलकर 1 करोड़ 47 लाख की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है.

इधर, फर्जी तरीके से निकाली गयी राशि मामले की जांच शुरू हो गई है. जांच के लिए रांची से संयुक्त निबंधन सहयोग समिति दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के अध्यक्ष चंद्रदेव रंजन अपने टीम के साथ बैंक पहुंचकर जांच कर रहे हैं.

बता दें कि फर्जी तरीके से रूपये की निकासी के लिए शाखा प्रबंधक उमेश सिंह और अन्य कर्मचारी के ऊपर आरोप लगा है. जांच टीम के अधिकारी चन्द्रदेव रंजन ने पत्रकारों को बताया कि शिकायत मिली है कि सहकारिता बैंक में बड़े पैमाने पर पैसा की निकासी हुई है. फर्जी खाता खोला गया था इसी सिलसिले पर जांच चल रही है. ईनामुल हक नामक एक व्यक्ति ने पूरे मामले की शिकायत की थी. शिकायत के आलोक में जांच चह रही है. जांच के क्रम में जो भी दोषी पायें जायेंगे उनके विरुद्ध कारवाई होगी.

You might also like

Comments are closed.