बोकारो : 2019 के लोस व विस चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जेएमएम छोड़कर गौरीशंकर महतो समेत पांच सौ लोग हुए भाजपा में शामिल
भाष्कर कुमार
बोकारो में 2019 में होनेवाली लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के द्वारा अभी से ही कमर कस ली गयी है और इस बाबत डुमरी विधानसभा में पार्टी विजयी हो इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बाबत डुमरी विधानसभा के नावाडीह फुटबाल स्टेडियम में भाजपा द्वारा आंबेडकर जयंती सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय ने शिरकत किया.
कार्यक्रम की विशेषता यह रही की डुमरी से जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो के क्षेत्र में करीबी माने जाने वाले गौरी शंकर महतो और जेएमएम पार्टी को छोड़कर करीब पांच सौ की संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए. कार्यक्रम में जेएमएम पार्टी को छोड़कर आये गौरीशंकर महतो ने विधायक जगरनाथ महतो पर कटाक्ष किया कि वह अपने गाड़ी में टाइगर लिखकर घूमते है और टाइगर बनते हैं. लेकिन लोगो के सामने जाते है तो हाथ जोड़कर बोलते है कि इज्जत बचा लीजिये और बीजेपी के कार्यक्रम में मत जाईये. उन्होंने यह भी बताया कि विधायक ने लोगो को केस और मुक़दमे में फ़साने का की बात कही है. जो लोग उनकी पार्टी को छोड़कर बीजेपी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
वहीं इस पुरे मामले पर सांसद ने मंच से कहा कि विधायक तो खुद केस में फसे हुए हैं. वह दुसरो को क्या फसयेंगे. वह तो खुद अपने दिन गिन रहे हैं.
Comments are closed.