सोनपुर : हरिहर क्षेत्र मेला में चली ‘कविता एक्सप्रेस’

अभिषेक श्रीवास्तव
सोनपुर में रविवार को रेल ग्राम का सांस्कृतिक मंच प्रदेश के नामचीन कवियों की रचनाओं से गुलजार हुआ. कविता एक्सप्रेस के रूप में संचालित इस कवि सम्मेलन का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक पी के सिन्हा, पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सोनाली सिन्हा और उपाध्यक्ष रत्नम सिन्हा ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया. उसके बाद सोनपुर मंडल के राजभाषा विभाग की गृह पत्रिका कलरव के नए अंक का विमोचन मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा द्वारा किया गया.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अतुल्य सिन्हा ने कहा कि आम लोगों को रेलवे की कार्यप्रणाली से जोड़ने के लिए रेल ग्राम प्रदर्शनी लगाई गई है. सोनपुर मंडल में हिंदी भाषा में बहुत बढ़िया काम हो रहा है. साहित्य और साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए भी सोनपुर मंडल प्रयासरत रहता है. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि सीताराम सिंह ने की.
मंच से राणा प्रताप सिंह, समीर परिमल, गणेश जी बागी, अरविंद श्रीवास्तव, राजकिशोर राजन, शहंशाह आलम, सूरज ठाकुर बिहारी, किशलय किशोर, डॉ के की कृष्ण, डॉ चंद्रदेव सिंह, डॉ कासिम खुर्शीद, संजय कुमार कुंदन, तबरेज हाशमी, नागेंद्र मणि और दिलीप कुमार ने अपनी-अपनी कविताओं का पाठ किया.
Comments are closed.