Abhi Bharat

सीवान : बोलबम से लौट रहे कांवरिये की पीट-पीटकर हत्या

संदीप यति

सीवान में बुधवार को वैद्यनाथ धाम से घर लौट रहे एक कांवरिया की लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर डाली. वहीं करीब आधा दर्जन कांवरिये घायल हो गए. घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के भरथुई मोड़ की है.

मिली जानकारी के मुताबिक, भरथुई मोड़ स्थित जीन बाबा के समीप बुधवार की सुबह करीब नौ बजे बाबाधाम से लौट रहे कांवरियों से भरी जीप से एक बाइक में मामूली ठोकर लग गयी. इसके बाद बाइक पर सवार युवकों ने फोन कर करीब एक दर्जन अपने साथियों को बुला लिया. उसके बाद कांवरियों की गाड़ी को घेर लिया. जीप पर सवार कांवरियों को खींच-खींच कर निकाला और पिटाई करने लगे. इसके बाद गांव के स्थानीय लोग भी युवकों के साथ कांवरियों की पिटाई करने लगे.

कांवरियों को मारनेवाले ग्रामीणों ने महिला कांवरियों को भी नहीं छोड़ा. उनके साथ बदसलूकी कर उनकी भी पिटाई की. युवकों एवं ग्रामीणों की पिटाई से एक 62 वर्षीय वृद्ध कांवरिया की मौत हो गयी. वहीं, करीब छ: कांवरिया घायल हो गये. मृत कांवरिया की पहचान आसांव थाने के मझवलिया निवासी स्व फिरंगी यादव के पुत्र जनार्दन यादव के रूप में की गयी है.

घायल कांवरियों में लोहगाजर के धर्मेंद्र यादव, संतोष यादव, दीना पर्वत, मनिया के छोटे शर्मा, विजय यादव तथा परशुराम पुर की कांति देवी शामिल हैं. गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को पुलिस ने स्थानीय जीरादेई पीएचसी में भर्ती कराया. उसके बाद उन्हें सदर अस्पताल को भेज दिया.

You might also like

Comments are closed.