सीवान : बुद्ध निर्वाण से जुड़ी पुस्तक मंत्री को की भेंट
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के जीरादेई में रविवार को पहुंचे बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री सह सीवान जिला के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार को भगवान बुद्ध के निर्वाण से सम्बंधित पुस्तक को पुस्तक के लेखक कृष्ण कुमार सिंह ने भेंट किया. जिसके बाद मंत्री ने पुस्तक को लेकर कृष्ण कुमार सिंह की और उनके कार्यों की जमकर सराहना की और उन्हें धन्यावद दिया.
बता दें कि तीन दिसम्बर को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर प्रभारी मंत्री व सीवान डीएम सहित जिले के तमाम आला अधिकारी जीरादेई पहुंचे थे. जहाँ राजेन्द्र बाबू के आवास में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर स्थानीय लेखक कृष्ण कुमार सिंह ने पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार को अपनी लिखित पुस्तक भेंट की और उनसे आग्रह किया कि जीरादेई को बौद्ध सर्किट से जोड़ा जाए. लेखक की बात सुनने के बाद मंत्री प्रमोद कुमार ने इस मांग को अमली जामा पहनाने का आश्वासन दिया.
वहीं मंत्री ने लेखक से पूछा कि यह स्थल जीरादेई से कितनी दूरी पर है. जिसके बाद मंत्री को बताया गया कि जीरादेई से 2 किलोमीटर की दूरि पर राजस्व गांव तितिरा टोले बंगरा गांव में बौद्ध स्तूप स्थित है जो तितिर स्तूप के नाम से जाना जाता है. कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि इसी के निकट भगवान बुद्ध के निर्वाण की बात बताई जाती है. इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद लाल बाबु प्रसाद व नगर पार्षद देवेन्द्र गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.