Abhi Bharat

सीवान : भूमि विवाद में युवक को मारी गोली, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गयी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार की अहले सुबह रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव में घटी. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

बताया जाता है कि हरनाथपुर गांव निवासी सुरेन्द्र तिवारी का 18 वर्षीय पुत्र संजीव तिवारी बुधवार की अहले सुबह शौच जाने के लिए अपने घर के पिछवाड़े से पानी लेने गया था. इस दौरान वहां पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उसपर रायफल से गोली चला दी. गोली संजीव के कंधे में जा लगी जिससे वह घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा. गोली मारने के बाद हमलावर वहां से भाग खड़े हुए. वहीँ गोली की आवज सुनकर घरवाले वहां पहुंचे और आनन फानन में घायल संजीव को स्थानीय पीएचसी में ले गये जहाँ से उसे सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में लाये जाने के बाद चिकित्सको ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद रघुनाथपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. रघुनाथपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने बताया कि जमीनी विवाद में पड़ोसी के द्वारा ही गोलीबारी की गयी है. जिसमे नौ लोगों सत्येन्द्र राम, अजय गुप्ता, प्रेम किशोर, प्रवीण किशोर, अकबर मियां, दिनेश पंडित, साहबीर साह, योगेन्द्र मांझी व ओम प्रकाश गुप्ता को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिनमे से दो लोगों प्रेम किशोर व प्रवीण किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शेष लोग फरार चल रहे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.