Abhi Bharat

सीवान : शराब की बिक्री करती महिला गिरफ्तार, दो लीटर महुआ शराब बरामद

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में पुलिस और प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद शराब तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. चार गुणा फायदा वाले इस अवैध धंधे में अब पुरुषो के अलावें महिलाएं भी शामिल हो रहीं हैं और धड़ल्ले से शराब बिक्री के कारोबार को अंजाम दे रही हैं. इस बात का खुलासा शनिवार को हुआ जब मुफस्सिल थाना पुलिस ने शराब की बिक्री कर रही एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया.

बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना पुलिस को थाना क्षेत्र के बालचंद हाता गाँव में शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सुचना मिली थी. जिसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजित कुमार ने बालचंद हाता गाँव में पुलिस बल के साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बालचंद हाता गाँव निवासी स्व अच्छे लाल साह की पत्नी दुर्गावती देवी को शारब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक गैलन में भर कर रखी हुयी दो लीटर महुआ जावा शराब बरामद किया.

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजित कुमार ने बताया कि महिला पुलिस की सहायता से शराब धंधेबाज दुर्गावती देवी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहाँ से उसे कोर्ट में भेजा गया है. वहीं पुलिस ने बरामद महुआ जावा शराब को भी जब्त कर लिया.

You might also like

Comments are closed.