सीवान : दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे कूदी महिला, एक बच्चे ने भागकर बचा ली जान
नागेंद्र तिवारी
सीवान में मंगलवार को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली. घटना पचरुखी रेलवे स्टेशन की है जहां महिला के साथ एक बच्चे की रेलवे ट्रैक पर ही दर्दनाक मौत हो गयी वहीं एक बच्चा भागकर खुद को बचाने में सफल रहा.
बताया जाता है कि पचरुखी रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर मंगलवार को करीब सवा 11 बजे दिन में एक 35 वर्षीय महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ पहुची. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला कुछ देर बच्चों के साथ खड़ी रही और इधर-उधर देखते रही. फिर अचानक ट्रेन आते देख एकाएक रेलवे ट्रैक की ओर तेजी से बढ़ी और ट्रेन के सामने खड़ी हो गयी. चलती ट्रेन से महिला अपने एक बच्चे के साथ कट कर मर गयी. वहीं दूसरा चार वर्षीय मासूम बच्चा जान बचाकर भागने में सफल रहा.
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि मृत महिला कौन और कहां की रहने वाली थी. वहीं जिंदा बचा मासूम अपना नाम लड्डू बता रहा है. इसके अतिरिक्त उसकी तोतली मासूम आवाज से कुछ ज्यादा स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. फिलहाल, इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. जीवित बच्चे को पचरुखी मठिया गांव के कुछ लोग अपने साथ मंदिर के करीब एक पेड़ की छांव में रखे हुए हैं.
Comments are closed.