सीवान : चोर होने की आशंका जताकर अधिवक्ता बंधुओं ने की दो एमआर की पिटायी
नागेन्द्र तिवारी
सीवान में चोर के संदेह पर दो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की पिटाई किये जाने का एक मामला सामने आया है. घटना नगर थाना क्षेत्र गांधी मैदान स्थित अम्बेडकर छात्रावास के बगल की है.
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात जब पूरे शहर के लोग वीएम उच्च विद्यालय के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि-कलश पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे. ठीक उसी समय गांधी मैदान स्थित एक अधिवक्ता के घर के अहाते में तीन युवकों को संदेहास्पद अवस्था मे विचरण करते हुए घर के लोगों ने देखा. जिसके बाद अधिवक्ता बंधुओं ने अपनी लाइसेंसी रायफल से हवाई फायरिंग करते हुए उनमे से एक एक युवक को पकड़ लिया जबकि दो युवक नजदीक के बुढ़िया माई मंदिर के पास चहारदीवारी फांद कर फरार हो गए. पकड़े गए युवक की अधिवक्ता बंधुओं और उनके पुत्रो ने जमकर पिटाई कर दी.
वहीं पकड़े युवक ने खुद को एक प्रतिष्ठित कम्पनी का मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव बताते हुए अधिवक्ता के घर के पीछे स्थित वीरेश सिंह के मकान का किरायदार बताया. युवक का कहना था कि वे तीनों वीरेश लोग एमआर हैं जो वीरेश सिंह के मकान में किराए पर रहते हैं. गुरुवार को शाम जब वे लोग छत पर खड़े थे तो गलती से उनके फ्लैट की चाभी नीचे अधिवक्ता बन्धुओं के अहाते में गिर गयी. जिसके बाद तीनों लोग टार्च जलाकर अहाते में चाभी खोजने आये थे तभी अधिवक्ता बन्धुओं ने गोलियां चलानी शुरु कर दी. जिससे डर कर वे लोग भागने लगे. दो लोग भाग गए जबकि वह पकड़ा गया. उसने अपनी सफाई देते हुए फोन कर अपने रूम पार्टनर दूसरे एमआर को बुलाया. दूसरा एमआर जैसे ही अधिवक्ता बन्धुओं के घर पहुंचा, तीनो अधिवक्ता भाईयों और उनके बेटों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद अधिवक्ता बन्धुओं ने नगर थाना को फोन कर दोनों एमआर को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने दोनों एमआर की स्थिति देखते हुए उन्हें सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराकर उनकी मरहम पट्टी कराई. फिर दोनों को थाना हाजत में ले जाकर बंद कर दिया. वहीं शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने में जिला एमआर एसोसिएशन के लोगों ने नगर थाना जाकर दोनो एमआर को निर्दोष बताया. जिसके बाद पुलिस ने आकर जांच की तो अधिवक्ता बन्धुओं के अहाते से वीरेश सिंह के मकान के फ्लैट की चाभी को गिरा हुआ बरामद किया. तब पुलिस ने दोनों को पीआर बांड पर जमानत दी. वहीं पीड़ित दोनो एमआर की माने तो रात में तीनों अधिवक्ता बन्धुओं के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शराब के नशे में होने के बावजूद गिरफ्तार नहीं किया.
Comments are closed.