Abhi Bharat

चाईबासा : चक्रधरपुर में दो मंदिर और एक चर्च में चोरी

संतोष वर्मा

चाईबासा के चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय में इन दिनों अज्ञात चोरों द्वारा मंदिरों में चोरी करने की घटना व मूर्तियों का तोड़ फोड़ करने की मामला बढ़ते जा रही है. ऐसा ही एक मामला चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दो मंदिर व एक चर्च में चोरी व मूर्ति तोड़ फोड़ का घटना को अंजाम दिया गया. वहीं इस घटना की सुचना पाते ही मामले की छानबिन करने के लिए चक्रधरपुर एसडीपीओ सकलदेव राम व थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे.

ज्ञात हो कि चक्रधरपुर के धार्मिक स्थलों पर अज्ञात अपराधियों द्वारा उत्पात मचाया गया. साथ ही दो मंदिर सहित एक चर्च में चोरी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. चोरी व तोड़फोड़ की घटना पंचमोड़ के शिव मंदिर और  रेलवे एकाउंट्स कॉलोनी के काली मंदिर में हुई जबकि लाल गिरजा चर्च का ताला तोड़ दिया.

डीएसपी सकलदेव राम और एसडीओ प्रदीप प्रसाद ले रहे हैं घटना का जायजा. मालूम हो कि इसी माह में अज्ञात अपराधियों द्वारा ईतवारी बाजार स्थित सौ साल पुरानी दुर्गा मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया था. इस घटना को लेकर स्थानिय लोग धरना प्रदर्शन पर भी बैठे थे. मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना स्थल का जायजा और आंदोलनकारियों से वार्ता करने के लिए उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस कप्तान क्रांति कुमार गढ़देशी द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. साथ ही मंदिरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया गया था.

You might also like

Comments are closed.