Abhi Bharat

सीवान : आग लगने से ट्रैक्टर समेत गेंहू की फसल जलकर राख

ज्योति कुमार सिंह

सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के भुलवा नवादा गाँव मे शुक्रवार लगभग दोपहर 3 बजे लगी आग से 300 एकड़ की लगभग गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग दियरा में आग की लपटें तेज थी कि कोई भी आग के तरफ जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे थे.

वहीं घटना के संबन्ध में सीओ देवनारायण झा ने बताया कि दियरा में नवादा निवासी मड़ई सिंह की खेत मे गेंहू की डंटी की भूसा बनाने की कम निखती कला निवासी मेघु सिंह की ट्रेक्टर काम कर रहा था उसी दौरान ट्रेक्टर से निकल चिंगारी से आस पास की फसल में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते करीब ढाई से तीन सौ गेंहू की फसल नष्ट हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सीओ द्वारा अग्नि शमन गाड़ी के लिए जिला में सूचना दी लेकिन जिला मुख्यालय से आते आते करीब तीन सौ बीघा गेंहू की फसल जल कर नष्ट हो गई. वहीं इस आग की चपेट में आने से भूसा बनाने वाली मशीन व ट्रेक्टर में भी धूं-धूं कर जल गई.

आगलगी में करीब सैकड़ो किसानों की फसल जलने की अनुमान है.यह दियरा यूपी बिहार के वार्डर पर सरयू नदी के तट पर है. इस दियरा में इस वर्ष गेंहू की फसल कई वर्ष बाद अच्छी लगी थी. सीओ ने बताया कि हल्का कर्मचारी को अग्नि पीड़ित किसानों की सूची तैयार करने का आदेश दिया गया है.

You might also like

Comments are closed.