Abhi Bharat

सीवान : बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं से की औपचारिक मुलाकात, बार को दिया ढ़ाई लाख का चेक

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शनिवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा पहुंचे. जहाँ उन्होंने अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ताओं के साथ औपचारिक मुलाकात की.

इस अवसर पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए मनन मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सबसे संवेदनशील वर्ग है. हमें अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करते समय अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए सही प्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर हमारी संख्या की स्वायत्तता को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है जो अधिवक्ता समाज के लिए हितकर नहीं है. ऐसे में हमारी ओर से केंद्र सरकार के विधि मंत्रालय में इसका जबरदस्त विरोध किया गया है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता एवं अधिवक्ता संघ के लिए जो भी होगा किया जाएगा. पूरे बिहार में संघ में पुस्तकालय हेतु एक करोड़ की राशि दी गई है. इस अवसर पर उन्होंने सीवान विधिज्ञ संघ के लिए ढाई लाख रुपए का चेक दिया. उन्होंने माना कि बिहार सहित कई बड़े प्रदेशों में वेलफेयर स्टाफ में धांधली एवं जाली टिकट के कारण अधिवक्ता कल्याण का कार्य प्रभावित है. आने वाले समय में इसे भी फ्रैंकिंग मशीन से निकालने की योजना है. उसके बाद अधिवक्ता मेडिकल बीमा एवं जीवन बीमा की राशि बढ़ाई जाएगी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता पांडेय रामेश्वरी प्रसाद ने किया. सभा को संबोधित करते हुए वरीय अधिवक्ता सुभाष कर पांडेय ने न्यायपालिका में कार्य पालिका के हस्तक्षेप पर चिंता जताई. सभा को प्रदेश के पदाधिकारी ठाकुर ज्वाला प्रसाद एवं सचिव शम्भू दत्त शुक्ला ने संबोधित किया और उनका स्वागत किया. मौके पर वरीय अधिवक्ता शैलेश कुमार श्रीवास्तव, अजय त्रिपाठी, वीरेश सिंह, अजय तिवारी, विजय पांडेय व अभिषेक कुमार श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.