Abhi Bharat

सीवान : क्रिसमस को लेकर डीएवी सेंच्युरी पब्लिक स्कूल कंधवारा में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के डीएवी सेंच्युरी पब्लिक स्कूल कंधवारा में शनिवार को क्रिसमस के अवसर पर स्कूल के बच्चो के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिनमे स्कूल के बच्चो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखायी. जहां एक तरफ स्कूल के बच्चो ने शांता क्लाज का वेश-भूषा धारण किया वहीं कुछ बच्चो ने क्रिसमस ट्री और हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग्स कार्ड बनाया.

बता दें कि शहर के कंधवारा स्थित डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक ओर जहां नौनिहालों ने सर्वधर्म समभाव की मिसाल पेश करते हुए आगामी मेरी क्रिसमस के अवसर पर बच्चों के प्रिय सांता क्लाज़ के वेश-भूषा में उपस्थित होकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. वहीं संगीत की धुनों पर थिरकते हुए इन नन्हे-मुन्नों को तालियों की गूंज से मानों पंख लग गए थे. दूसरी तरफ क्रिसमस ट्री मेकिंग कम्पटीशन और हैप्पी न्यू इयर ग्रीटिंग्स कार्ड मेकिंग कॉम्पिटिशन में भी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. स्कुल के प्राचार्य वीके पाठक के निर्देश पर आयोजित इस को-कैरिकुलर एक्टिविटीज में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

इस संबंध में स्कूल के शिक्षक राकेश चौधरी ने बताया कि स्कुल प्रबंधन समय-समय पर बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारने हेतु इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहता है. स्कूल के वरीय शिक्षक जेएल सिंह और एके झा की देख रेख में वरीय शिक्षिका माधुरी श्रीवास्तव की अगुवाई में शिक्षका रेखा, स्मिता, निशि सिंह, रीता त्रिपाठी और शिक्षक रूपेश, संदीप, महेंद्र जेना, दीपक व प्रमोद कुमार आदि ने इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन में महती भूमिका निभायी.

You might also like

Comments are closed.