Abhi Bharat

सीवान : सीएम की संभावित समीक्षा यात्रा को लेकर डीएम ने बलेथा पंचायत का किया निरीक्षण

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित समीक्षा यात्रा को लेकर शनिवार को डीएम महेंद्र कुमार ने सदर प्रखंड के बलेथा पंचायत का निरीक्षण किया. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सीएम आगामी 13 जनवरी को सदर प्रखंड के बलेथा पंचायत में समीक्षा यात्रा पर आकर विकास कार्यों की समीक्षा करेगें.

बता दें कि शनिवार की सुबह जिलाधिकारी महेन्‍द्र कुमार ने बलेथा पंचायत के वार्ड एक, छ: और सात का घूम-घूम कर निरीक्षण किया. डीएम ने निरीक्षण के दौरान शौचालय निर्माण, बिजली, गली-नली, जल-नल, पीसीसी सड़क सहित सात निश्‍चय योजना से जुड़े सारे योजनाओं की जाम्कारी ली. वहीं डीएम ने संबंधित अधिकारियों व पदाधिकारियों को दो दिनो के अंदर सारे विकास कार्यो को पूरा कर पंचायत की सूरत बदलने का निदेश दिया है. निरीक्षण के दौरान एक महिला द्वारा शौचालय की राशि बकाया होने की शिकायत पर बीडीआे को सभी शौचालय का बकाया का भुगतान करने का निदेश दिया. डीएम ने अपने अधीनस्‍थ पदाधिकारियों सहित पंचायत के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि अपने’अपने कार्य पूरा कर ले, किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी.

डीएम के निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्‍त विधुभूषण चौधरी, वरीय प्रभारी कुमार रमानुज, डीआरडीए डायरेक्‍टर, बीडीओ सह सीओ श्‍यामाकांत प्रसाद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो मोहिद्दीन, मुखिया जगन्नाथ साह, पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि रविन्‍द्र पांडेय, राजस्‍व कर्मचारी, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक, किसान सलाहकार व विकास मित्र सहित सभी स्‍थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.