सीवान : अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराकर चाय होटल में घुसा, होटल ध्वस्त

राहुल कुमार सिंह

सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सूरापुर गांव में गुरुवार की रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक होटल के अंदर घुस गया. हालांकि घटना के समय होटल में कोई मौजूद नहीं था, जिस कारण कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं होटल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.
बताया जाता है कि ट्रक अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से टकराया उसके बाद वह सड़क किनारे बने एक चाय के होटल में जा घुसा. ट्रक के घुसने और उसकी टक्कर से होटल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. गनीमत रही कि उस समय होटल में कोई मौजूद नहीं था. वहीं ट्रक के होटल में घुसने के बाद उसके ड्राइवर और खलासी उतर कर फरार हो गए.
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने ट्रक को होटल के अंदर से निकाल थाने में ले गयी. वहीं घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को ब्रेकर किये जाने की मांग की.
Comments are closed.