Abhi Bharat

सीवान : अभूतपूर्व दिखा मानव श्रृंखला का नजारा, छ: लाख से ज्यादा जुड़े हाथ

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बाल विवाह और दहेज़ प्रथा उन्नमूलन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला कार्यक्रम अभूतपूर्व रूप से संपन्न हुआ. कड़ाके की ठण्ड के बावजूद मुख्यमंत्री की इस मुहीम में पुरे जिलेवासियों ने दिल खोलकर हिस्सा लिया और अभियान को सफल बनाया. विभिन्न स्रोतों से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ रविवार को सीवान में करीब छह लाख पांच हजार चार सौ एक हाथ तीन सौ किलोमीटर तक एक-दूसरे से जुड़े.

इसबार के इस मानव श्रृंखला खास बात यह रही कि इसमें हर तबके की भागीदारी रही. हर तरह का भेदभाव मिट गया था. सभी सड़क के किनारे हाथ से हाथ पकड़े खड़े थे. वहीं कार्यक्रम में जिले में केवल लड़कियों को हर प्रकार के नृत्य विधाओं का प्रशिक्षण देने वाली एकमात्र संस्था नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स की तीन दर्जन से अधिक प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं ने अपने अभिभावकों के साथ संस्था की निदेशिका व कोरियाग्रफेर श्वेताभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में शाहर के जेपी चौक पार मानव श्रृंखला में शिरकत करते हुए महिलाओं व युवतियों की एक लम्बी कड़ी स्थापित की. वहीं शहर के लायंस क्लब द्वारा भी डॉ एमडी सदाब और डॉ रामेश्वर सिंह के नेतृत्व में चिकत्सकों ने मानव कड़ियाँ बनायी.

कार्यक्रम दिन में 11 बजे गांधी मैदान से शुरू हुआ. जहां स्कूली छात्र-छात्राओं ने मैदान में श्रृंखला तैयार की. इसका अवलोकन कर सीवान के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने मानव श्रृंखला में शामिल सभी छात्र-छात्राओं के साथ साथ पुरे जिलावासियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन विश्व रिकार्ड बनाने के लिए ही नहीं है, बल्कि समाज से कुरीतियों को समाप्त करने का का बड़ा प्रयास है. गांधी मैदान में डीएम एसपी ने कबूतर को आसमान में छोड़ कार्यक्रम की शुरुवात की. वहीं गांधी मैदान में ड्रोन कैमरा से श्रृंखला की फोटोग्राफी भी की गयी जिसका जायजा जिलाधिकारी ने लिया. वहीं पुरे कार्यक्रम के दौरान पर्यटन मंत्री सह सीवान के जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार भी मौजूद रहें. गांधी मैदान से कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद वे जेपी चौक पहुंच वहां मानव श्रृंखला की कड़ी में जुड़ गयें.

You might also like

Comments are closed.