Abhi Bharat

सीवान : एससीईआरटी के सौजन्य से समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण जारी

चमन श्रीवास्तव

सीवान में एससीईआरटी के सौजन्य से समग्र शिक्षा अभियान के तहत डायट भवन में जिले के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को भी जारी रहा. जिसमें वर्ग 1 व 2 में गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों को खेल-खेल के माध्यम से गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रणिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों के 3-3 भावी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण लेने का कार्य कर रहे हैं.

बतौर मास्टर ट्रेनर श्रीकांत, योगेन्द्र प्रसाद एवं सुनील कुमार पड़ित ने गणित प्रशिक्षण के तीसरे दिन गणित की अवधारणा की समझ विकसित करने के लिए शिक्षण अधिगम सामाग्री (टीएलएम ) एवं गतिविधि निर्माण आधारित शिक्षण आयोजित किया. जिसमें खेल, कहानी एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संख्या पूर्व की अवधारणा एवं संख्या की अवधारणा से रू-ब-रू कराया गया. साथ ही गणितीय संक्रिया के तहत जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग की अवधारणा बच्चों में कैसे विकसित हो. इस हेतु नवाचार गतिविधि, खेल एवं टीएलएम के माध्यम से जीवनोपयोगी जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों द्वारा ट्रेन संख्या एवं ‘आप सोचो, संख्या हम बताएंगे’ जैसीे गतिविधियों का निर्माण किया गया और साथ ही साथ उनकी अवधारणाओं पर भी चर्चा की गई. वहीं वर्ग 3 से 5 तक के हिंदी पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षक घनश्याम तिवारी एवं श्रीनंदा गिरी ने भाषा की व्यवहारिक पक्ष एवं शिक्षण को सुगम बनाने हेतु जानकारी दी.

मौके पर व्याख्याता हृदयानंद सिंह, अरविन्द कुमार सिंह व प्रकाश कुमार, उमेश कुमार, जुनेद अली, मनोज कुमार सिंह, मिथिलेश प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, धनेश कुमार, विनोद तिवारी, मनोज कुमार दुबे, प्रदीप कुमार गिरी, एनुल हक, सच्चिदानन्द तिवारी, विवेकानन्द पाण्डेय, चंद्रशेखर प्रसाद, भरत चौधरी, धनेश प्रसाद, मनोज कुमार दुबे, विनोद कुमार पांडेय आदि प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.