Abhi Bharat

गोपालगंज : इलाज के अभाव में एक वर्षीय मासूम की मौत

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज में इलाज के अभाव में एक साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है. मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. जिससे  अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिएअफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच लोगों को शांत कराया.

बाद में बोर्ड बनाकर बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बरौली के वार्ड नंबर 10 के बड़े मांझी का पुत्र निखिल कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई. परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली  लेकर आए जहां उस वक्त ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर देवकांत ने बच्चे को इंजेक्शन लगा कर और कुछ दवाइयां देकर अपने रूम में सोने चले गए परिजनों के कहने के बावजूद कि बच्चे की स्थिति ठीक नहीं हो रही है. वह बच्चे को देखने तक नहीं आए. बाद में परिजन बच्चे की चिंताजनक स्थिति होने के चलते गोपालगंज ले जाने लगे रास्ते में ही बच्चा ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने बरौली अस्पताल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. वही पुलिस ने बच्चें का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

वहीं मृतक के परिजन चंदन कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान लापरवाही बरतने की वजह से बच्चे की मौत हो जाने का कारण बताते हुए बरौली थानाध्यक्ष को आवेदन देकर दोषी डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कराया गया है.

You might also like

Comments are closed.