सीवान : हसनपुरा में सात निश्चय योजना के अभिलेख संधारण को लेकर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित
अभय शंकर
सीवान के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह तथा प्रभारी बीपीआरओ करुणानंद पुरुषोतम के संयुक्त नेतृत्व में सात निश्चय योजना के अभिलेख संधारण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया.
जिसमें पंचायत राज सहुली तथा मन्द्रापाली के सभी वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति सदस्य, वार्ड सचिव, पंचायत सचिव तथा मुखिया को मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना के अभिलेखों के संधारण को लेकर सहायक अभियंता बलिंद्र कुमार, लेखपाल इरशाद हुसेन, ऋषिकेश भारती तथा किरण कुमारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.
इस दौरान बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण एवं योजनाओ के भौतिक सत्यापन में पाया गया कि बहुत सारी योजनाओ का अभिलेख संधारण त्रुटिपूर्ण है, जो बहुत ही गंभीर विषय है. अभिलेखों के सही ढंग से संधारण एवम योजनाओ के सही संचालन हेतु पंचायतवार प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया है. जिसके अंतर्गत सोमवार को पंचायत राज सहुली तथा मन्द्रापाली के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियो, सचिवो एवम अन्य कर्मियो को प्रशिक्षण दिया गया है. मंगलवार को पंचायत राज पकड़ी और फलपुरा के प्रतिनिधियो व कर्मियो का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जायेगा.
मौके पर मन्द्रापाली मुखिया अनिल कुमार राम उर्फ सोहन राम, सहुली मुखिया प्रतिनिधि राधाकांत पाठक, पंचायत सचिव अवधेश कुमार ओझा, कार्यपालक सहायक मोहित कुमार तथा विकास कुमार यादव समेत दोनो पंचायतों के वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
Comments are closed.