सीवान : तीन दिवसीय अखिल भारतीय नृत्य एवं नाट्य महोत्सव का शुभारंभ, नटपा की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं ने बिखेरा जलवा
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को तीन दिवसीय डॉ राजेन्द्र प्रसाद अखिल भारतीय नृत्य एवं नाट्य महोत्सव 2017 का आयोजन किया गया. स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ रणवीर नंदन के साथ साथ महराजगंज के सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल, सीवान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जदयू नेता अजय सिंह व मंसूर आलम ने सयुंक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया.
वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात् सीवान जिले में केवल लड़कियों को नृत्य का प्रशिक्षण देने वाली संस्था ‘नटपा’ नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं ने संस्था की निदेशक और कोरियोग्राफर श्वेता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित समूह नृत्य कर सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया. करीब सात मिनट तक स्टेज पर लगातार एक दर्जन नटपा की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं के शास्त्रीय और पाश्चात्य नृत्यों के मिश्रित नृत्य को देख टाउन हॉल में मौजूद दर्शकों और प्रतिभागियों के साथ साथ अतिथिगण और कार्यक्रम के आयोजक व निर्णायक मंडल के सदस्य ताली बजाने को मजबूर हो गयें.
बता दें कि सीवान की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था कला निकेतन और अल्पसंख्यक विकास समिति द्वारा जिले में पहली बार आयोजित इस तीन दिवसीय नृत्य व नाट्य महोत्सव में सीवान जिले के स्थानीय कलाकारों के आलावें देश के विभिन्न प्रान्तों और जिलो के कलाकार और रंगकर्मी शिरकत कर रहे हैं. मौके पर अवकाशप्राप्त उप विकास आयुक्त राज कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, चंद्रकेतु सिंह, लाल बाबु प्रसाद, निकेश चन्द्र तिवारी, कला निकेतन के अध्यक्ष डॉ संतोष श्रीवास्तव, निदेशक विजय श्रीवास्तव, सचिव विजय शंकर पांडये, संगठन सचिव इंतजार हुसैन, उपाध्यक्ष पूनम गिरी, अनिल श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद, ऋषि राज, धनन्जय यति, जितेंद्र यादव, निरंजन कुमार, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार व निशा प्रभाकर आदि मौजूद रहें.
Comments are closed.