सीवान : दाहा नदी पुलवा घाट पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब, हजारों छठ व्रतियों ने दिया भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य
राहुल कुमार सोनी
https://youtu.be/E4jjJicFre0
सीवान में चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था और सूर्य उपासना के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा के तीसरे दिन मंगलवार को छठ व्रतियों ने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पहला अर्घ्य संपन्न किया.
इस अवसर पर सीवान के सबसे बड़े छठ घाट दाहा नदी पुलवा घाट पर हजारों की संख्या में लोगों को भीड़ उमड़ी जहां छठ व्रतियों ने अपने परिजनों और प्रियजनों के साथ अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.
वहीं छठ व्रतियों के इस पहले अर्घ्य को लेकर दाहा नदी पुलवा घाट पर प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए. पूरे घाट की साफ सफाई के साथ हर जगह बैरिकेडिंग कर लाइट लगाए गए. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई. वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा पुलवा घाट पर कैंप लगाकर छठ व्रतियों को पूजन सामग्रियों की व्यवस्था की गई. बता दें कि बुधवार की अहले सुबह एकबार फिर घाट पर आस्था का जन सैलाब उमड़ेगा जहां उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस व्रत की समाप्ति होगी.
Comments are closed.