Abhi Bharat

सीवान : डॉक्टर की क्लिनिक के सामने से दिन-दहाड़े बाइक की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद शातिर चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को एक बार फिर शातिर चोरों ने दिनदहाड़े एक बाइक की चोरी कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्तम इलाके सराय मोड़ स्थित चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ मोहम्मद इसराइल के क्लीनिक की है.

बताया जाता है कि शहर के खुर्माबाद मोहल्ला निवासी मृत्युंजय कुमार चौहान शनिवार की सुबह डॉक्टर इजराइल की क्लीनिक पर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी नई पैशन प्रो सफेद रंग की बाइक को डॉक्टर के क्लीनिक के सामने पार्किंग में खड़ी की थी. वहीं थोड़ी देर बाद डॉक्टर से मिलकर जब मृत्युंजय कुमार चौहान वापस आए तो वहां से उनकी बाइक नदारद थी. बाइक के गायब होने के बाद मृत्युंजय कुमार सिंह ने इसकी लिखित शिकायत नगर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल भी की.

गौरतलब है कि बाइक चोरी की यह पूरी घटना डॉक्टर मोहम्मद इसराइल के क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ दिख रहा है कि मृत्युंजय कुमार चौहान की खड़ी बाइक के पास लाल टीशर्ट पहने एक लड़का अपने कान में मोबाइल लगाकर किसी से बातें करते हुए टहल रहा है. कुछ देर बाद वह लड़का आकर बाइक पर बैठ जाता है और फिर धीरे से बाइक को वहां से निकाल कर स्टार्ट करता है. दो-चार किक मारने के बाद बाइक स्टार्ट हो जाती है और वह लड़का आराम से बाइक को लेकर रफूचक्कर हो जाता है. फिलवक्त, सीसीटीवी फुटेज से मिले तस्वीरों के आधार पर पुलिस बाइक चोर की तलाश में जुट गई है.

You might also like

Comments are closed.