Abhi Bharat

सीवान : लोगों के कौतूहल का विषय बनी तेज धमाके की आवाज, पुलिस जांच में जुटी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान से बड़ी खबर है. जहां मंगलवार को लोग उस वक्त सकते में आ गए जब लोगों ने एक तेज धमाके की आवाज सुनी. धमाके की आवाज इतनी भीषण थी कि लोगों को धरती में कम्पन तक महसूस हुई. प्रथम दृष्ट्या इसे लोगों ने किसी बम अथवा पटाखे की विस्फोटक समझा. लेकिन बाद में सोशल मीडिया में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से उस धमाके की आवाज सुने जाने की सूचना आने लगी. हालांकि अभी तक यह धमाका कहां हुआ और आवाज कहां से आई इसका पता नहीं चल सका है. वहीं हरेक जगहों से धमाके की आवाज की सूचना मिलने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

बता दें कि मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब लोगों को इस भीषण धमाके की आवाज सुनाई दी. पहले कुछ लोगों ने अपने आसपास किसी बम अथवा पटाखे का विस्फोट माना तो कुछ लोगों ने अगल-बगल के घर मे किसी भारी वस्तु के गिरने की आवाज समझा. लेकिन जब धमाके की आवाज हरेक क्षेत्र में सुने जाने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो लोग हैरत और अचरज में पड़ गए. वहीं कुछ लोगों ने आवाज की केंद्र बिंदु सीवान जिले से सटे उत्तर प्रदेश के प्रतापपुर को बताते हुए वहां स्थित रामपुर चीनी मिल में ब्वायलर फटने की आशंका जाहिर की. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर चीनी मिल के बंद होने की बात सामने आई. ऐसे में यह आवाज कहां से आई लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है.

बता दें कि इसी वर्ष जुलाई महीने में बिहार के ही मधुबनी जिले में भी लोगों को इस तरह की तेज धमाके की आवाज सुनने को मिली थी. 22 जुलाई 2019 को मधुबनी में हुए इस धमाके की जांच की गई तो जिले के लौकही अंचल के महादेव गांव में एक उल्का पिंड के गिरने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद गांव के एक धान के खेत से आसमान से गिरे एक अनोखे पत्थर के टुकड़े को पाया गया. जिसमें चुम्बकीय शक्ति भी पाई गई. फिलहाल, सीवान में हुए इस तेज आवाज का क्या रहस्य यह पुलिस और प्रशासन की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

You might also like

Comments are closed.