Abhi Bharat

सीवान : सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा के स्थल चयन को लेकर जदयू नेता मंसूर आलम ने की बैठक

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित समीक्षा यात्रा कार्यक्रम को लेकर गुरूवार को जदयू की एक बैठक हुयी. स्थानीय अतिथि भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव पटेल ने की. जबकि बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ जदयू नेता मंसूर आलम ने शिरकत किया.

बैठक में यह चर्चा किया गया कि नीतीश कुमार की जो सात निश्चय योजनाओं का समीक्षा यात्रा होगी उसके लिए एक ऐसे स्थल को चयनित किया जाए जो विकास से जुड़ी हो और वहां के लोग भी कार्यक्रम में सहयोग करें. वंही बुनकर संस्था के जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुनकरों के लिए एक अच्छी पहल की है, जो सहरानीय हैं इसलिए हम चाहेंगे कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिले के हुसेनगंज के जमालाहता गाँव में हो. जहाँ से बुनकरों में उत्साह बुलंद हो और बुनकरों को दोबारा रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि पिछले  कई दशको से बुनकर समाज हासिये पर रहने के कारण अब विलोपन के कगार पहुँच गया है. इधर तत्कालीन सरकार की पहल से नया सबेरा होने जा रहा है. वहीं वरिष्ठ जदयू नेता व जिला वक़्क़ बोर्ड के जिलाअध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा कि बुनकरों के विकास के लिए और सीवान के बंद पडे चीनी मिल व सूता मिल के लिए राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार और देश प्रधानमंत्री से मिलकर समस्या से अवगत कराएंगे.

मौके पर जदयू महासचिव लालबाबु प्रसाद, मुखिया सोना खाना, मुबारक अंसारी, दीपक चौधरी, हरिकेश यादव, गुड्डू प्रसाद, कुणाल आनन्द व विजय श्रीवास्तव सहित कई जदयू नेता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.