सीवान : महाराजगंज में मीट उधार नहीं देने पर अपराधियों ने की गोलीबारी, लोगों ने एक अपराधी को पकड़ किया पुलिस के हवाले

शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज थाना के धोबवलिया बाजार पर गुरुवार को देर शाम में मीट बाकी नहीं देने पर गोलीबारी हुई. जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई. लोगों ने जैसे गोली की अवाज सुना तो अपनी अपनी दुकानें का शटर गिरा दुकानें बंद कर भागने लगें. हालाकि गाँव के लोगों ने गोली आवाज सुन धीरे-धीरे घटनास्थल की ओर इकट्ठा होने लगेे तथा अपराधियों को घेराबंदी करने लगें. वहीं गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है.
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि लगभग आधा दर्जन की संख्या में लोग मो आलम उर्फ फकीर हुसैन के मीट दुकान पर मीट खरीदने गये और उधार मीट देने के लिए कहा. इंकार करने पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिससे एकाएक बाजार में अफरातफरी मच गई. तभी बाजार वासियों व गाँव के लोगों ने एक अपराधी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.
हालांकि बजार वासियों से किसी तरह बचने के लिए अन्य अपराधी फायरिंग करते भाग निकले. पकड़े गए अपराधी को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
Comments are closed.