Abhi Bharat

सीवान : राष्ट्रीय युवा दिवस पर टीईटी उर्त्तीण अभ्यर्थियों ने समाहरणालय पर दिया धरना

आबिद राज

सीवान में शनिवार को बिहार टीईटी/सीटीईटी उर्त्तीण शिक्षक बहाली मोर्चा के बैनर तले जिला के सैकड़ों की संख्या में टीईटी उर्त्तीण अभ्यर्थियों ने समाहरणालय के समक्ष राष्ट्रीय युवा दिवस पर धरना दिया.

टीईटी अभ्यर्थियों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार उनकी बहाली नहीं कर रही है जबकि सभी टीईटी उर्त्तीण प्रशिक्षित अभ्यर्थी एनसीईटी द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों को पूरा करते हैं. सरकार शिक्षा का अधिकार अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन कर रही है. दरअसल, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों के दो लाख से अधिक पद वर्षों से रिक्त पड़े हैं, जबकि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या पूरे राज्य में महज 50 हजार होगी. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार प्रारंभिक विद्यालयों में छात्र शिक्षक अनुपात 30:1 होनी चाहिए जो वर्तमान में 63:1 है. राज्य सरकार 10% से अधिक रिक्तियां नहीं रख सकती हैं.

मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष रिहान फजल ने बताया कि शिक्षक बहाली के मुद्दे पर बिहार सरकार बार-बार नियोजित शिक्षकों के सुप्रीम कोर्ट में एक साल से लंबित मामले के फैसला आने के बाद बहाली करने की बात करती है. ऐसे में बहाली में देरी होने से हजारों टीईटी अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है, जिनकी उम्र सीमा और प्रमाण पत्र की वैधता समाप्ति के कगार पर है. उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम का पालन सरकार नहीं कर रही है. राज्य में हजारों विद्यार्थी एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार बहाली अविलंब चालू नहीं होगी तो बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा.

You might also like

Comments are closed.