Abhi Bharat

सीवान : शिक्षक अधिकार महापंचायत को लेकर लामबंद हो रहे हैं शिक्षक

चमन श्रीवस्तव

सीवान सदर प्रखंड के आदर्श संकुल मध्य विद्यालय सलेमपुर में शुक्रवार को परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ प्रखण्ड कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई. बैठक की प्रखण्ड अध्यक्ष अजय कुमार व सचिव राधेश्याम यादव ने सयुंक्त रूप से अध्यक्षता की.

बैठक को संबोधित करते हुए राधेश्याम यादव ने कहा कि हमें लगता है कि अब समय आ गया है कि प्रदेश के तमाम शिक्षक लामबंद होकर सरकार के खिलाफ जोरदार तरीके से आवाज बुलंद करें. वहीं अजय कुमार ने शिक्षकों से भारी संख्या में पहुंचकर हक की लड़ाई को धारदार बनाने का आह्वान किया.

मौके पर जिला महासचिव रामप्रीत विद्यार्थी, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव, हरिवंश गुप्ता, संतोष बैठा, रामनिवास यादव, हेनरी जोसेफ, सुरेंद्र राम, राजेश कुमार, शंभू कुमार, सीमा कुमारी, रूबी कुमारी, प्रीति श्रीवास्तव, धर्मशीला कुमारी, गीता कुमारी, अमृता कुमारी, विकास कुमार, राजेन्द्र सिंह, तारकेश्वर कुमार, सच्चिदानंद दुबे, केशव कान्त, रामजनम सिंह, चंद्र किशोर, स्मिता कुमारी, संजू यादव, नसीमा खातून, सुमन कुमारी, अनिता कुमारी, हेवान्ती कुमारी, विनय प्रकाश राम, नबी रसूल अंसारी, बिपिन सिंह, केशव यादव, रविशंकर प्रसाद, छोटेलाल मांझी, ओमप्रकाश यादव, सीताराम विश्वकर्मा, हरेकृष्णा जी, नरसिंह कुमार, उपेंद्र कुमार जयसवाल, संजय कुमार सिंह, जितेंद्र बैठा, अतीश कुमार, नंदजी साह, गुंजन कुमार श्रीवास्तव, मो इरशाद हसन, उर्मिला कुमारी, कन्हैयालाल बैठा, प्रताप कुमार, जयप्रकाश यादव, हीरालाल यादव, मुन्ना कुमार, इंदु देवी, सूफिया आरा, संजय राय, बृजकिशोर सिंह, जितेंद्र सिंह, विनोद राम, संजय प्रजापति, गीता पासवान, उषा देवी पिंकी कुमारी अली, अकबर अंसारी, दुर्गावती कुमारी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया.

You might also like

Comments are closed.