Abhi Bharat

सीवान : स्वच्छ भारत पखवारा पर चांड़ी में अर्जुन फाउंडेशन ने निकाली जागरूकता रैली

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में गुरुवार को तरवारा के चांड़ी स्थित अर्जुन फउंडेशन और सूचना एवं प्रौधोगिकी मंत्रालय की ओर से संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत स्वच्छ भारत पखवारा के अंतिम दिन लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में पांच सौ से अधिक छात्राओं ने भाग लिया. बच्चों ने एक ओर लोगों में स्वच्छता की अलख जगाई तो दूसरी ओर डिजिटल साक्षरता के प्रति भी जागरूक किया. स्वच्छ भारत के लिए बच्चों व अधिकारियों ने शपथ भी ली.

मौके पर सीएससी के जिला समन्वयक सचिन कुमार सिंह, स्वच्छ भारत के जिला पर्यवेक्षक प्रिंस कुमार, अर्जुन फउंडेशन के निदेशक अर्जुन कुमार, फउंडेशन के सदस्य शशिकांत कुमार, शहजादा समीर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी वकील सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अमीरुल्लाह सैफी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.

You might also like

Comments are closed.