Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में छात्रों ने अगस्त क्रांति के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शाहिल कुमार

https://youtu.be/ofXMU_3dPB0

सीवान के महाराजगंज मुख्यालय के शहीद फुलेना स्तंभ पर अगस्त क्रांति दिवस पर एक कोचिंग संस्थान के बच्चों ने शुक्रवार को शहीद फुलेना स्तंभ पर क्रांतिकारियों के बलिदान को याद कर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं देश की आजादी में क्रांति दिवस की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की तथा रचनात्मक भावना से देश के लिये कार्य करने का संकल्प लिया.

ज्ञात हो कि आज ही के दिन 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का ऐतिहासिक आंदोलन की शुरुआत हुई थी. अंग्रेजी हुकूमत से भारत को आजादी दिलाने में क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दे देश को अंतिम व आखरी लड़ाई के लिए रूप रेखा तैयार कर अग्रेजो से देश को आजादी दिलाई थी. क्रांति दिवस पर शैक्षिक संस्थानों के बच्चों का नेतृत्व कर योग प्रचारक अगंज जी महाराज ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को पहली बार देश की जनता ने एक साथ अग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया. परिणाम स्वरुप अग्रेजों ने बड़े नेताओं को नजरबन्द कर दिया। इसके बावजूद आजादी की लौ जलती रही और पुरा देश आजाद हुआ.

इस मौके पर भूर्तपूर्व सैनिक अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि 9 अगस्त क्रांतिकारी दिवस के रूप इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से अंकित है. हमारे क्रांतिकारी वीर शहीद अंग्रेजों के सामने झुके नहीं. मौके पर भूतपूर्व सैनिक अभिषेक कुमार, विकास कुमार, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद याकूब, गुडू जायसवाल, मुन्ना कुमार, अभिषेक ब्याहुत व शंशाक शेखर आदि लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.