Abhi Bharat

सीवान : अविश्वास मत के बाद हुए मैरवा नपं चुनाव में शुभावती देवी फिर से बनी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए रीमा सिंह निर्वाचित

राहुल कुमार

https://youtu.be/2OCAZB-gAmk

सीवान के मैरवा नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के ऊपर लगे अविश्वास प्रस्ताव के बाद मंगलवार को हुए चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष शुभावती देवी जहां दुबारा चुनी गयीं वहीं उपाध्यक्ष के लिये रीमा सिंह का चयन हुआ.

बता दें कि मैरवा नगर पंचायत के लिए लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद मंगलवार को जिले द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों की देख रेख में चुनाव कार्य सम्पन्न हुआ. जहां अध्यक्ष पद के लिए शुभावती देवी तथा जीनत ख़ातून ने नामांकन किया जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए मीरा देवी तथा रीमा सिंह ने नामांकन किया. अध्यक्ष पद के लिए हुये चुनाव में शुभावती देवी को 7 मत मिले जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए रीमा सिंह को भी 7 मत मिले. वहीं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को ग़लत बताते हुए 6 सदस्यों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. जबकि उपाध्यक्ष के प्रत्याशी मीरा देवी को महज 6 मत ही मिल सका.

पुनः चुने जाने के बाद शुभावती देवी ने अपने विकास के कार्यों को और तेज़ करने, मैरवा के सौंदर्यीकरण करने तथा हरा भरा मैरवा बनाने का संकल्प दुहराया. वहीं रीमा सिंह ने विकास को सबसे पहली प्राथमिकता बताया.

ज्ञात हो कि मैरवा नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पर 29 जुलाई को मनमाने ढंग से कार्य करने सहित कई आरोप लगाते हुए वार्ड सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर लाया गया था. 13 वार्डपार्षदों वाले नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव पर 9 वार्ड पार्षदों का समर्थन था. 17 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुयी थी, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष शुभावती देवी तथा उपाध्यक्ष मदन बैठा अपनी कुर्सी बचाने में असफल रहे थे.

You might also like

Comments are closed.