सीवान : श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को दिन-दहाड़े गोली मारकर 10 लाख रुपये की लूट

मोनू गुप्ता
सीवान मेंं पुलिस को एकबार फिर से चुनौती देते हुए अपराधियों ने दिन दहाड़े एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को गोली मार कर 10 लाख रुपये लूट लिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के बबुुनिया मोड़ स्टेशन रोड के पास घटी.
बताया जाता है कि बबुनिया रोड स्थित एक पान दुकान के समीप एक अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मुकेश सिंह को गोली मार दी तथा उसके पास रखे 10 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. मुकेश सिंह श्रीराम फाइनेंस कार्यालय से रुपए लेकर स्टेट बैंक में जमा कराने ऑटो से जा रहे थे. अपराधियों ने उनके गर्दन में गोली मार दी और उनके पास रखे 10 लाख रुपयों से भरे बैग लेकर फरार हो गए.
गोली लगने के बाद भी मुकेश सिंह ने इसकी सूचना मोबाइल से अपने कार्यालय को दी. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल मुकेश सिंह को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के बाद भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मुकेश सिंह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Comments are closed.